India Bangladesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई दिल्ली आने के दो हफ्ते से भी कम समय बाद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली आई हैं, जहां उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ शेख हसीना की आज द्विपक्षीय बैठक निर्धारित है, जिसमें कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। जिसमें डिफेंस, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा, बिजली और ऊर्जा सहयोग, व्यापार और आर्थिक भागीदारी, विकास सहयोग, नदी जल-बंटवारा और सांस्कृतिक संबंध अहम मुद्दे शामिल होंगे।
~HT.95~