World Famous Ayurvedacharya & Senior Sexologist of Patna, Bihar, India- Dr. Sunil Dubey

2024-06-21 26

विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य एवं समाजसेवी डॉ. सुनील दुबे ने कहा कि योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने का मुख्य श्रेय हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। योग और आयुर्वेद हमारे देश की पूंजी हैं। 2014 में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में सम्बोधन दिया था। उस समय 177 देशों ने हमारे प्रधानमंत्री का समर्थन किया था। 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।
“11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 के तहत 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के कई लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना है।“
#yoga #ayurveda #dubeyclinic #drsunildubey #narendramodi #patna #bihar #india #people #health
Web info: https://ayurvedacharyadrsunildubey.com/