खैरथल. जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के खेल मैदान में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के साथ योग किया। जिला कलक्टर ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए,बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, जन प्रतिनिधियों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। योग गुरु हरिओम सोनी, कंचन सैनी, प्रिया यादव, दिनेश कुमार, हर्ष यादव ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया। उन्होंने योग के लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और सभी से नियमित योग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में 6 से 12वीं कक्षा के छात्रों के मध्य योग एवं पर्यावरण से संबंधित निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अजीत बाल्याण ने किया।