इंदौर के देवी अहिल्या बाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीन दिन में दूसरी बार ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर और आसपास खोजबीन की। पुलिस ई मेल भेजने वाले संदिग्ध आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी जोन 1 आलोक शर्मा ने बताया कि ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है, पुलिस और बीडीएस की टीम ने सर्चिंग शुरू की है। पुलिस ई-मेल और आईपी एड्रेस के आधार पर मेल भेजने वाले संदिग्ध आरोपी की तलाश कर रही है।
#Deviahilyabaiholkarinternationalairport #indoreairport #indorenews #mpnews #indoreairportthreatemail #Madhyapradesh