आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. जंगपुरा के भोगल इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता अनशन पर बैठे हुए हैं वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, वाह रे बीजेपी की सरकार, वाह रे बीजेपी के लोगों तुम्हारे अंदर इतनी क्रूरता की तुम देश की राजधानी में रहने वाले दिल्ली के लोगों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसा रहे हो. उन्होंने कहा हम सब लोग जानते हैं देशभर में व्यवस्था है एक राज्य से दूसरे राज्य को पानी जाता है. और लिखा पढ़ी में दर्शाया गया है की किस राज्य को कितना पानी मिलेगा. संजय सिंह ने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी पंजाब के भगवंत मान हरियाणा के भाइयों का पानी नहीं रोकते हैं.
#delhiwatercrisis #sanjaysingh #aamaadmiparty #delhi #watercrisis