Business woman Priyanka Kapoor को Union Budget से है टैक्स में राहत की उम्मीद

2024-06-21 34

जुलाई में होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र में देश का पूर्णकालिक बजट पेश किया जाएगा। अलग अलग सेक्टर्स के साथ ही रियल एस्टेट को भी बजट से बेहद उम्मीदें हैं। एनारॉक ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एंड एडवाइजरी प्रियंका कपूर ने बजट को लेकर कहा कि उद्योग का भविष्य शहरी जीवन स्तर को बेहतर बनाने और समर्थन देने के साथ-साथ नए क्षेत्रों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे पर भी निर्भर करता है। इस बार टैक्स में राहत और छूट बढ़ाने वाले उपायों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं।

#UnionBudget2024-25 #financeminister #Nirmalasitharaman #unionbudget #anarockgroup #priyankakapoor