नीट धांधली को लेकर देशभर के छात्रों और छात्र संगठनों की ओर से लगातार एनटीए पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संस्था को बंद करने की मांग उठ रही है। मामले में बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि एनटीए की क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाना स्वाभाविक है और वाजिब भी है। आज विद्यार्थी सवाल उठा रहे हैं, छात्रों के मन में आशंका है कि परीक्षा और पेपर लीक होने की घटना एकसाथ होती हुई दिख रही हैं। पेपर लीक होने की घटना पर NTA सजग और संजीदा नहीं है। भारत सरकार से मांग है पेपर लीक को लेकर छात्रों में जो आशंका है उसके समाधान के लिए एनटीए के खिलाफ जांच हो और पेपर लीक कानून को और प्रभावी तरीके से लागू हो।
#Neetugpaperleak #neetexamscam #neetugpaper #neetscam, #abvp #studentorganization #nationaltestingagency