International Yoga Day के मौके पर Srinagar की डल झील के किनारे PM Modi ने किया योग

2024-06-21 13

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योगा डे के रूप में मनाया जाता है. 10 वें योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में स्थित श्रीनगर की डल झील के किनारे योग किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा योग की यात्रा लगातार जारी है। आज दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने कहा देश में योग का नया ट्रेड देखने को मिल रहा है. विदेशों से लोगो योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं. उन्होंने कहा इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी' है।

#YogaDay #WorldYogaDay #WorldYogaDay2024 #PmNarendraModi #Srinagar #JammuandKashmir #InternationalYogaDay2024

Videos similaires