21 जून को पूरी दुनिया में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले हरिद्वार में बाबा रामदेव ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि योग से हमें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक शांति मिलती है। इससे हम आत्म सामर्थ्यानुसार पूरी दुनिया पर शासन कर सकें वो सामर्थ्य भी मिलता है। इसलिए योग के जो विविध आयाम हैं उनको हमें एकसाथ लेकर चलना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम हर रोज योग करने का संकल्प लें, योग करें रोज करें तनमन और जीवन में सदा स्वस्थ रहें यही मेरी कामना है। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा योग को विश्व पटल पर नई पहचान देने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय योग, आध्यात्म और सनातन के गौरव के लिए उनका जो पुरुषार्थ है वो अप्रतिम है।
#swamiramdev #yogguru #internationaldayofyoga #unitednations #patanjaliyogpeeth #swamiramdev