नए संसद भवन से आंबेडकर-गांधी की प्रतिमा हटाने पर IANS को Udit Raj ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-20 14

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों का संगठन दिल्ली में 22 जून को एक बैठक करेगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद रहे। उदित राज ने कहा कि नई संसद भवन के अंदर जिस तरह से केंद्र सरकार ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटा दिया है हम इसका विरोध कर रहे हैं और 26 जून को तमाम संगठनों के द्वारा जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

#Uditraj #congress #scstminority #obcbackwardclasses #parliamentofindia #modigovernment

Videos similaires