Chenab Railway Bridge पर Indian Railways ने किया सफल ट्रायल

2024-06-20 11

भारतीय रेलवे ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जम्मू कश्मीर में रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल किया है। ये पुल रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है। इस लाइन पर रेल सेवाएं जल्द शुरू होंगी। बीते रविवार को इस ब्रिज पर इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल भी किया गया था। इस ब्रिज के बन जाने का मतलब है कि घाटी को कन्याकुमारी से जोड़ने की कड़ी में ये एक बड़ी उपलब्धि है।

#ChenabRailBridge #KashmirtoKanyakumari #KashmirNews KashmirLatestNews #chenabriver