IIT बॉम्बे के छात्रों पर भगवान राम और सीता का अपमान करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, अभिव्यक्ति की आजादी और कला के नाम पर क्या देवी देवताओं का विडंबन किया जा सकता है. उन्होंने कहा किसी आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है ? उन्होंने कहा ऐसे मामले में कोई विद्यार्थी हो या किसी फिल्म का कलाकार हो, उन पर कड़ी कार्रवाई होने की आवश्यकता है. और अब जो मामला सामने आया है मुंबई से आईआईटी कॉलेज का वो बेहद गंभीर है. अगर छात्र इस प्रकार की हरकत उनकी शिक्षा की आयु में करें तो आगे उनका क्या भविष्य होगा? उन्होंने कहा इस पर और कड़े से कड़े कानून बने यह समय की मांग है.
#ramsita #ramayan #iitbombay