Delhi के Andrews Ganj इलाके में पीने का पानी न पहुंचने पर मचा हाहाकार

2024-06-20 14

देश की राजधानी दिल्ली में इन दोनों पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है तस्वीर राजधानी दिल्ली के एंड्रयूज गंज इलाके में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है. एंड्रयू गंज के इंदिरा कैंप में इन दिनों पानी की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालात ये है की स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी दूर दूर से पानी लेकर आ रहे है। हालात ये है की लोगों अपने बच्चों के साथ रिक्शे पर पानी भरकर ले जाने को मजबूर हो गए हैं स्थानीय लोंग जल बोर्ड से पानी भरकर लाते हैं क्योंकि इलाके में पानी के टैंकर नहीं पहुंच पाता है जिसकी वजह से स्थानीय महिलाएं में काफी नाराज की है ।

#delhiwatercrisis #aap #latestnews #hindinews #indianpolitician

Videos similaires