सेण्ड स्टोन की नक्काशी भी हुई मशीनी, सीएनसी से बन रहीं उम्दा कलाकृति

2024-06-19 101


हिण्डौनसिटी. छैनी-हथौड़े से ठक-ठक कर पत्थर को तराशने की परम्परागत शिल्पकला हाईटैक हो गई है। दस्तकारों की बजाय अब कम्प्यूटरीकृत स्वचालित छैनियोंं से पत्थर की नक्काशी कर शिल्पकृतियां बनाई जा रही हैं। देश-विदेश में ख्यात हिण्डौन के औद्योगिक क्षेत्र में मशीनी शिल्पकार सीएनसी (कम्प्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल) मशीन से लाल पत्थर की जालियां और मार्बल पर डिजायनेें तैयार हो रही हैं। समय व श्रम की बचत के साथ शिल्प की उत्कृष्टता से रीको औद्योगिक क्षेत्र में चंद वर्ष में सीएनसी मशीनों की संख्या बढ़ कर 35-40 हो गई है।

Videos similaires