Water Crisis In Maharashtra: Delhi के बाद अब Nashik में जल संकट, लोग कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर

2024-06-19 0

Water Crisis in Maharashtra: महाराष्ट्र का नासिक खतरनाक जल संकट का सामना कर रहा है और स्थिति और भी गंभीर होने की संभावना है, क्योंकि जिले के 24 बांधों में से कम से कम आठ पूरी तरह सूख गए हैं, जिससे जल भंडार गंभीर स्तर तक गिर गया है। हेदुली पाडा गांव के निवासी पानी की भारी कमी के बीच कुएं से गंदा पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं के स्थानीय लोगों ने अपनी दिक्कत शेयर करते हुए बताया कि पीने के पानी के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

Videos similaires