बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जैसवाल के बयान का बचाव करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ''बिहार में अपराधियों के खिलाफ जो भी बड़ी से बड़ी कार्रवाई होगी वो राज्य सरकार करेगी। अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह जंगल राज नहीं है। ये सुशासन की सरकार है कानून का भय अपराधियों में जरूरी है।"
#dilipkumarjaiswal #nitishkumar #jdu #bjp #nitishkumargovernment #neerajkumar