Sangram Singh ने IANS को बताया उन्होंने क्यों Mixed Martial Arts को चुना

2024-06-19 2

भारतीय पेशेवर पहलवान और अभिनेता संग्राम सिंह ने आईएएनएस को मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) की दुनिया में प्रवेश करने की वजह बताई. संग्राम सिंह ने बताया की किसी ने उन्हें दुबई में मिक्स मार्शल आर्ट्स खेलने की सलाह दी और उनकी बहन के बच्चों ने उनसे कहा पहलवानी कौन देखता है आजकल तो सॉकर चलता है या फिर मिक्स मार्शल आर्ट्स. उसके बाद उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट्स में जाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा चोट लगने की वजह से अक्सर बच्चे छोड़ देते हैं लेकिन 40 साल की उम्र में वह पहले व्यक्ति है जो मिक्स मार्शल आर्ट्स खेल रहे हैं.

#SangramSingh #MMA #IndianWrestler #MixedMartialArts #IANSInterview #IANSExclusive #IndianWrestlerSangramSingh