भारतीय पेशेवर पहलवान और अभिनेता संग्राम सिंह मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) की दुनिया में प्रवेश करने पर आईएएनएस से खास बातचीत में बताया की वो हैरान हैं. उन्होंने कहा मैंने जब पहलवानी शुरू की थी तब मैं बहुत बीमार रहता था , मैं मेडिकल समस्याओं से पीड़ित था, मैं ठीक से चल नहीं सकता था और ठीक से बात भी नहीं कर सकता था। उन्होंने बताया जीवन से मुझे जो असफलता मिली, वहीं मेरे लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा बनी। एक बच्चा जो खड़ा भी नहीं हो सकता था, कुश्ती में आ गया। मैंने मिट्टी की कुश्ती से शुरुआत की और अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बताया कैसे शर्मिले मिजाज के होने के बावजूद भी उन्होंने कई टीवी शो किये और फिल्म की।
#SangramSingh #MMA #IndianWrestler #MixedMartialArts #IANSInterview #IANSExclusive #IndianWrestlerSangramSingh