पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ''मैं नीरज चोपड़ा जी को बधाई देना चाहता हूं,क्योंकि वह देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दरअसल भारत में गोल्डन बॉय नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के टुर्कु में आयोजित पावो नूरमी गेम्स में जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता है।
#neerajchopra #neerajchoprajavelin #CMnayabsinghsaini #nayabsinghsaini #viral #ians #goldmedal #win