पानी की किल्लत होने पर Delhi की सड़कों पर AAP के खिलाफ BJP का Protest

2024-06-19 26

दिल्ली की जनता पानी की कमी से जूझ रही है जिसे लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. बीजेपी दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर ही है. वहीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, आज हम इंदिरा कैंप में आए हैं और यहां की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली जल बोर्ड के माध्यम से यहां टैंकर भेज रहे हैं, लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं है। यहां समस्या पानी की पाइपलाइन की कमी है, जिसे ठीक करने का वादा विधायक ने किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया है। आम आदमी पार्टी तभी काम करती है जब उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से समय मिलता है तभी तो वो जमीन पर आकर काम करेंगे। उन्होंने कहा क्या आम आदमी पार्टी की आत्म सो गई है ?

#Delhiwatercrisis #BJP # AAP, #Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BJPProtest #Watershortage #fulltimeChiefMinister #DelhiCM, B