Varanasi में PM Modi ने आंकड़ों के जरिए बताई Banas Dairy की कामयाबी की कहानी

2024-06-18 13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपए भेजे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी में बनास डेयरी संकुल की स्थापना हो या विभिन्न कृषि शिक्षा अनुसंधान संस्थान हों आज इन सबके कारण काशी और पूर्वांचल के किसान बहुत मजबूत हुए हैं। बनास डेयरी ने तो बनारस और आसपास के किसानों और पशुपालकों का भाग्य बदलने का काम किया है। आज ये डेयरी हर रोज करीब 3 लाख लीटर दूध जमा कर रही है। अब बनास डेयरी अगले एक डेढ़ साल में 16 हजार और पशुपालकों को अपने साथ जोड़ने जा रही है।

#Pmnarendramodi #pmmodispeech #pmmodivaranasivisit #kisansammannidhiinstallment #pmmodiinvaranasi

Videos similaires