शिवखोड़ी-कटरा मार्ग पर बस पर आतंकवादी हमला: अस्पताल ने घायल का उपचार करने से किया इंकार
2024-06-18 573
जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी कटरा मार्ग पर आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया था। जिसमें घायल कानपुर के रहने वाले ने अपना वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है। अस्पताल वाले कहते हैं कि जितना उपचार करना था कर दिया।