Jharkhand News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी देने का विरोध करने पर दो समुदाय में जमकर बवाल हुआ। इस विवाद में पश्चिम बंगाल से आकर समुदाय विशेष के लोगों ने गोपीनाथपुर के लोगों के साथ मारपीट भी की। कुछ लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गोपीनाथपुर के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उनके जमीन पर प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी दी जा रही थी। कुर्बानी दे रहे लोगों को उनके जमीन से हट कर अपने जमीन पर कुर्बानी देने को कहा गया तो लोग गाली-गलौज पर उतर आए और मारपीट की धमकी देने लगे। विवाद के बीच कुर्बानी दे रहे लोगों ने नदी के उस पार बसे लोगों को काफी संख्या में बुला लिया। पश्चिम बंगाल से आए लोगों ने लोगों के घर पर पथराव भी किया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार बम भी चलाए। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिले से काफी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची। वहीं पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना पुलिस भी काफी संख्या में पहुंच कर विवाद को किसी तरह शांत कराया।