Priyanka Gandhi के Wayanad से उपचुनाव लड़ने पर BJP के Dushyant Gautam ने कसा तंज

2024-06-18 4

राहुल गांधी के रायबरेली सीट रखते हुए वायनाड सीट छोड़ने और प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा है कि कोई भी अपना राजनीतिक सफर शुरू करें इससे हमें कोई मतलब नहीं है अभी तो प्रियंका गांधी के बच्चे भी राजनीति में आएंगे लेकिन दुःख इस बात का है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है। कांग्रेस को सबसे बड़े दल के रूप में मानती है बहुत पुराना दल है उसके बावजूद भी अपने कार्यकर्ताओं को खड़ा नहीं कर पा रही है आज भी परिवारवाद चल रहा है एक सदन में माताजी आएंगी एक सदन में भाई बहन आएंगे। इसके अलावा 26 जून को विपक्ष द्वारा लोकसभा स्पीकर के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारे जाने की खबर पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि विपक्ष उम्मीदवार उतारेगा इसमें कुछ कहने या धमकाने की आवश्यकता नहीं है जो लोकतंत्र की मर्यादा है जो करना है वो करो लेकिन जो है वह यही है कि आपने अपने शासनकाल में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद भी अपने पास रखा था। इसके अलावा असम के सीएम के सभी को बिजली बिल भरने को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है देश के प्रधानमंत्री ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और उसी को आगे बढ़ाते हुए आज असम के अंदर ये सब दिखाई दे रहा है। दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हो रही सियासत पर उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी आरोप प्रत्यारोप पर ही चल रही है जब भी इनके ऊपर कोई विपदा आई है तब जनता ने जो भी मांग की है, जो भी कदम उठाने चाहिए उन्होंने नहीं उठाए हैं। उन्होंने हमेशा प्रेस वार्ता करके इधर उधर बरगलाने का काम किया है। हरियाणा से पूरा पानी आ रहा है। ना तो पानी की लीकेज बंद कर पाए हैं और ना ही पानी स्टोर कर पाए।

#Dushyantgautam #bjp #RahulGandhi #wayanad #raebareli #priyankaGandhi #loksabhaspeaker #himatabiswasarma #aamaadmiparty #delhigovernment

Videos similaires