Nagpur में Heavy Rain के चलते निर्माणाधीन इमारत की नींव ढहने से 40 फीट गड्ढे में गिरी Car

2024-06-18 5

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में मानसून ने दस्तक दे दी है. तेज बारिश के चलते रामदास पेठ इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. रामदास पेठ इलाके में एक बहुमंजिला इमारत का काम चल रहा था और बारिश की वजह से निर्माणाधीन इमारत की नींव ढहने से पार्किंग में खड़ी कार 40 फीट नीचे जा गिरी. दरअसल एक बहुमंजिला इमारत का काम चलने के कारण 40 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था और बारिश की वजह से मिट्टी कट गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. वहीं इस घटना के बाद इलाकों के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है आशंका जताई जा रही है सुरक्षा के लिए लगाए गए टीन भी गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है

#nagpur #maharashtra #heavyrain #accidentnews

Videos similaires