कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है जबकि रायबरेली की सीट वो अपने पास रखेंगे। उनके इस फैसले पर इंडी अलायंस में उनकी साथी पार्टी सीपीआई की नेत्री एनी राजा ने कहा है कि हम इस मामले में अपनी बैठक में चर्चा करेंगे।
#annieraja #cpi #communistpartyofindia #kerala #wayanad #rahulgandhi #raebareli #congress #cpimeeting