निर्जला एकादशी की नजर आई रौनक

2024-06-17 167

सनातन परम्परा में सबसे पुण्यशाली मानी जाने वाली निर्जला एकादशी मंगलवार को रहेगी। सोमवार को भी एकादशी तिथि होने से जैसलमेर शहर में आम, मटकियों, सेव, हाथ पंखी, मिठाई और अन्य दान-पुण्य की वस्तुओं की अच्छी बिक्री हुई। दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में भी रोजाना के मुकाबले ज्यादा लोग दर्शन करने पहुंचे।

Videos similaires