Karnataka में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने को लेकर Congress पर बरसे केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri

2024-06-17 6

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कर्नाटक सरकार के पेट्रोल-डीजल के दाम 3 और 3.5 रुपए बढ़ाने पर आईएएनएस से खास बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका कारण कर्नाटक सरकार के फ्रीबीज का ऐलान है वो तो मैं नहीं कह सकता लेकिन इन्होंने ये जो निर्णय लिया है उसका असर केवल ईंधन की कीमतों पर नहीं होगा बल्कि ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने की वजह से खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ जाएंगे यानि जो केंद्र सरकार ने काम किया उस पर इन लोगों ने पानी फेर दिया। युवा नेता ने एक बार कह दिया खटाखट खटाखट तो इन्होंने आते ही खटाखट तो कर दिया पर युवा नेता को ये समझाना भूल गए कि जो इन्होंने झूठ बोला वो भी पकड़ा गया।

#Hardeepsinghpuri #unionminister #Karnatakafuelpricehike #Karnatakagovernment #Karnatakapetroldieselprice #congressfreeschemes