Delhi के ऐतिहासिक Jama Masjid में ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा की गई

2024-06-17 12

देशभर में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है इसी मौके पर पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद में भारी संख्या में लोग जुटे. नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई।

#JamaMasjid #Bakrid2024 #EidalAdha2024 #Eid #EidAlAdha #Delhi