संसद भवन में ‘प्रेरणा स्थल’ बनाए जाने पर BJP सांसद Sudhanshu Trivedi ने कही बड़ी बात

2024-06-16 41

देश के संसद भवन की भव्यता को और बढ़ाने के लिए लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन परिसर में 'प्रेरणा स्थल' का निर्माण किया है। इसके बारे में बताते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब चूंकि संसद भवन एक नया स्वरूप धारण कर रहा है अत: सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को एक स्थान पर एकत्रित करके संपूर्ण प्रेरणास्पद प्रतिमाओं को प्रेरणा पुंज का स्वरूप देना ये प्रेरणा स्थल के रूप में बनाकर लोकसभा सचिवालय ने एक बेहद सराहनीय कार्य किया है। इससे आने वाले समय में जो भी आगंतुक आएंगे उन्हें एकसाथ सभी महापुरुषों के प्रेरक जीवन के बारे में भविष्य में नई टेक्नोलॉजी के साथ नई जानकारियां भी मिलेंगी।

#Parliament #parliamentpremises #prernasthal #ombirla #prernasthalinparliament #vicepresidentofindia

Videos similaires