झांसी के सीपरी बाजार ओवर ब्रिज के नीचे दो महिलाओं ने एक युवक को जमकर पीटा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना फिर एक बार सीपरी बाजार में हुई मनचले की धुनाई को उजागर करती है। पास में खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दो दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक महिला ने एक मनचले की धुनाई की थी। यह घटना झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में महिलाओं से छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं की तरफ इशारा करती है, जहां एक हफ्ते के भीतर दूसरी छेड़खानी और दूसरे ही मनचले की धुनाई का मामला सामने आया है।