राजधानी दिल्ली में गहराते जल संकट को लेकर रविवार को अलग अलग जगहों पर बीजेपी के सांसद, नेता और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के फिलिंग पॉइंट पर पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़ दिए। पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के सामने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस के शीशे चकनाचूर कर दिए गए। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड 2014 में भी 950 MGD पानी प्रोड्यूस करता था आज भी उतना ही है, दस साल तक दिल्ली सरकार क्या कर रही थी। आतिशी जी से पूछना चाहिए कि दस साल में आपने कितने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए हैं।
#Delhijalboard #delhinews #bjp #bjpprotest #aamaadmiparty #delhigovernment #rameshbidhuri #delhijalboardoffice