दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आज बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. आर के पुरम में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने AAP के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया. और सरकार के खिलाफ मटका-फोड़ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल दिल्ली में पानी का संकट लगातार बढ़ रहा है जिसे लेकर तमाम इलाकों में पानी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. दिल्ली की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है।
#delhiwatercrisis #bansuriswaraj #DelhiJalSankat #atishi #bjp #DelhiNews , #aamaadmiparty