CM Dr Mohan Yadav ने Father's Day पर पिता Poonam Chandra Yadav से लिया आशीर्वाद

2024-06-16 31

पूरे देश में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है वहीं फादर्स डे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने पिता पूनम चन्द्र यादव से आशीर्वाद लिया . दरअसल सीएम जब अपने उज्जैन स्थित निवास से निकलते हैं तो वो अपने पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकलते हैं. आज भी सीएम जब अपने निवास से कार्यक्रमों में शिरकत करने हेतु निकले तो सबसे पहले अपने पिता से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके पिता ने उन्हें ट्रैक्टर सुधारने का बिल दिया तो सीएम ने हसते हुए पिता से अपने खर्चे के लिए भी पैसे मांगे. जिस पर उनके पिता ने उन्हें 500 के नोटों की गड्डियां निकालकर हाथ में दी. जिसमें से सीएम यादव ने 500 का एक नोट रखा और पिता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव के साथ उनके बड़े भाई नारायण यादव और भतीजे अभय यादव भी थे।

#madhyapradesh #cmmohanyadav #fathersday #Poonamchandrayadav #latestnews

Videos similaires