गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड धौलपुर में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। तीर्थराज मचकुंड मे स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मचकुंड तट पर ही मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है।
#gangadussehra #dholpur #rajasthan #TirtharajMachkund