लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एक अनोखी और भावुक कर देने वाली शादी हुई, जहां 51 वर्षीय मोहम्मद इकबाल की दो बेटियों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। गंभीर बीमारी से जूझ रहे मोहम्मद इकबाल ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों से अपनी बेटियों के निकाह की अनुमति मांगी, जिसे उन्होंने इंसानियत के नाते स्वीकार कर लिया।