जेडीयू नेता केसी त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा है कि स्पीकर के पद को लेकर हमने कोई अपेक्षा नहीं की है और ना ही हमारे नेता या मुख्यमंत्री ने कभी स्पीकर पद को लेकर मांग की है हमारा समर्थन बीजेपी को है जो भी बड़ा घटक दल है स्पीकर उसी का बनता है और ना हमने मांग की है और ना ही आगे मांग करते हैं जो सत्ता पक्ष है वह जिसे स्पीकर बनाएगा हम उसका समर्थन करेंगे। इसके साथ ही खड़गे के बयान को लेकर KC त्यागी ने कहा है कि खड़गे तो हमेशा से ही बद्दुआ देते रहते हैं।
#KCTyagi #jdu #loksabhaspeaker #nitishkumar #jantadalunited #bjp #nda #mallikarjunkharge