कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से बातचीत में नीट में हुई गड़बड़ियों को लेकर कहा है कि नीट की परीक्षा दोबारा होनी चाहिए। जिस तरह शिक्षा माफिया सरकारी तंत्र के साथ मिलकर काम कर रहे हैं उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। धर्मेंद्र प्रधान अगर इस पर सिर्फ सफाई देते हैं तो वो पाप के भागीदार बनेंगे। बीजेपी और संघ की सत्ता की लूट की लड़ाई और सरकारी संसाधनों पर अपने लोगों को बैठाने की लड़ाई है। भारतीय जनता पार्टी कह चुकी है कि उसे संघ की आवश्यकता नहीं है।
#Surendrarajpoot #congress #neetexam #neetugresult #dharmendraPradhan #bjp #rss #oprajbhar