OP Rajbhar ने UP में Lok Sabha Election में हार का ठीकरा BJP पर फोड़ा

2024-06-14 37

घोसी लोकसभा चुनाव हारने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी हार का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हुए रसड़ा में समीक्षा बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भी बोलना सीखिए हमारी पार्टी में ईमानदारी से जहां से जो लड़ा उसको वोट किया लेकिन गठबंधन के तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते, लेकिन हम लोगों ने ईमानदारी से गठबंधन का धर्म निभाया मगर जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है ऐसे लोगों को भी सबक सिखाने की जरूरत है।

#Omprakashrajbhar #sbsp #uttarpradesh #ghosi #loksbhaelection2024 #uttarpradesh #loksabhaelectionresult #upgovernmentminister

Videos similaires