Kuwait Building Fire: कुवैत के दक्षिणी मंगफ में बुधवार को श्रमिकों के रहने वाली एक इमारत में लगी भीषण आग में 51 लोगों की जान चली गई. मृतकों में 40 भारतीय भी शामिल हैं. आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में स्थित इमारत की रसाई में लगी. यह इमारत छह मंजिला है. यह इमारत मलयाली बिजनेसमैन केजी अब्राहम के स्वामित्व वाले एनबीटीसी ग्रुप की है. एनबीटीसी के सुपरमार्केट के कर्मचारी भी इसी इमारत में रहते थे.
#kuwaitbuildingfire #kuwaitfirefireaccident #breakingnews #indiankilled #kuwaitnews #kuwaitfire #fireaccident #kuwaitfirelive #latestnews #hindinews #kuwaitupdate #kuwaitlabourcampfire
~PR.147~ED.148~