बीते 10 साल में पीएम मोदी के राज में रक्षा क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ा है। आत्मनिर्भर बनना भी भारत की कामयाबी का एक बड़ा आयाम है। मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) संजय सोई ने आईएएनएस से कहा कि, आज भारत दुनिया के हर कोने में अपने हथियार निर्यात कर रहा है, जिससे देश में आत्मनिर्भरता बढ़ती है।
#Defencesector #indianarmy #aatmanirbharbharat #madeinindia #defenceecorridor #indiadefenceproduction #indiadefenceexport