India-Italy के संबंध और PM Modi-Meloni की केमिस्ट्री पर Italian पत्रकार ने कही बड़ी बात

2024-06-13 21

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के लिए रवाना हो चुके हैं। इस मौके पर शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे मिलानो फिनान्ज़ा के पत्रकार एंजेलो सियार्डुलो ने कहा कि भारत जैसे बड़े देशों के साथ इस तरह के जुड़ाव को साझा करना और यूरोपियन यूनियन के साथ सहयोग करने की दिशा में भारत सरकार के लिए ये समिट काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। पत्रकार एंजेलो सियार्डुलो ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास में भारत इटली का बेहद महत्वपूर्ण सहयोगी हो सकता है।

#italy #g7summit #georgiameloni #america #joebiden #italianjournalist #pmnarendramodi #melonimodi #italyindiarelations