Haryana Assembly Elections की तैयारी पर IANS को Congress प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-13 58

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इसी साल के अंत में हरियाणा के विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को देखते हुए हरियाणा में कांग्रेसे की आगे की रणनीति, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी हाईकमान तक सही सर्वे नहीं पहुंचाया गया, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई के सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा को भावी CM बताकर और हवा देने जैसे मुद्दों पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 से ज्यादा सीटें लेकर हरियाणा में सरकार बनाएगी। पहले हमारी 10 विधानसभा सीटों पर बढ़त थी अब 46 विधानसभा सीटों पर है। बीजेपी की 79 विधानसभा में लीड थी वो 44 पर रह गए हैं।

#Haryana #Haryanaelection2024 #congress #bjp #udaybhan #congresspresidentHaryana #kumarishailja #Haryanaassemblyelections