IRDAI ने लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) से जुडे़ कई नए नियम जारी किए हैं, इसके मुताबिक अब बीमा कंपनियों (insurance companies) को हर लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (life insurance savings plan) पर पॉलिसी लोन (policy loan) की फैसिलिटी देना अनिवार्य है. साथ ही शिकायतों के निपटारे (grievance redressal) पर भी नियम जारी किया है. जानिए क्या-क्या बदला.