आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के एक देश एक चुनाव को सरकार के एजेंडे का हिस्सा बताने पर कहा कि पीएम मोदी के लिए इससे अच्छा मौका क्या होगा अभी उनको बहुमत मिला नहीं है वो चुनाव परिणाम को रद्द करें और फिर से चुनाव करवाएं। तत्काल चुनाव दोबारा करवा दें। वहीं चंद्रबाबू नायडू के शपथग्रहण समारोह से नीतीश कुमार के नदारद रहने पर संजय सिंह ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दलों को बीजेपी ने झुनझुना मंत्रालय थमा दिया, ना रेल दिया, ना रक्षा दिया, ना कृषि दिया, एक को मछली दिया एक को जहाज़ दिया जहाज़ अब उनका है नहीं प्राइवेट वालों का है। वहीं यूसीसी कानून को संजय सिंह ने देश के सिख, जैन समुदाय और आदिवासी समूहों के खिलाफ बताया है। इसके अलावा जम्मू आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि 370 हटने पर कश्मीर के हालात सुधरेंगे हालात सुधरे नहीं मोदी जी को इसपर ध्यान देना होगा।
#Sanjaysingh #arjunrammeghwal #onenationoneelection #aamaadmiparty #nitishkumar #chandrababunaidu #nda #ucc #jammukashmir