पूर्व डीजीपी और कांग्रेस के नेता करुणा सागर ने आईएएनएस से बातचीत में वर्ल्ड जेंडर गैप रिपोर्ट पर कहा कि ये रिपोर्ट हर साल पब्लिश होती है। इस बार हम 129वें नंबर पर आ गए हैं। ये दिखाता है कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में क्या अंतर है। हम देश की आधी आबादी को आज भी न्याय नहीं दे पाए हैं। आप देखिए बड़े जोर शोर से ये नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाए थे और अभी जो केंद्रीय कैबिनेट में 8-8.5% महिलाओं को ही भागीदारी मिली है। जम्मू में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं लेकिन आप देखिए 2019 में जब 370 हटाया गया तो कहा गया कि कश्मीर का स्वर्णिम युग आ गया है दूध की नदियां बहेंगी और अब हालात ये हैं कि चुनाव में तो घाटी में तीनों सीट पर बीजेपी कैंडिडेट उतारने की स्थिति में नहीं थी।
#gendergap #gendergapreport #exdgp #karunasagar #congress #modigovernment #jammukashmir #jammuattack