दिल्ली में पानी की हो रही किल्लत को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली के लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन अफसोस दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार राजनीति करने से बाज नही आ रही है I उन्होंने कहा जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे तो चिट्ठी लिखकर ये कहते थे की दिल्ली के लोगों को पानी की कमी नहीं होगी I लेकिन जब चुनाव निकल गए और चुनाव के अंदर जनता ने आपको हार दिखाई तो उसका बदल आप इस तरह से लेंगे ? हरीश खुराना ने कहा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना हर बार की तरह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करती हैं I उन्होंने कहा दिल्ली के अंदर टैंकर माफिया चरम पर है, दिल्ली के अंदर टैंकर से पानी खुलेआम मिल रहा है और ये 'आप' की सरकार की वजह से हो रहा है I हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल से निवेदन किया की वो पानी पर राजनीति न करें I
#harishkhurana #delhiwatercrisis #arvindkejriwal #aamaadmiparty #bjp #latestnews