जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर यूबीटी शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, जम्मू कश्मीर में रियासी जिला हो, चाहे कठुआ हो, चाहे डोडा हो वहां आतंकवादी हमले हो रहे हैं, हमारे नागरिकों की मौत हो रही है यह सब देखते हुए मन बहुत खराब होता है I उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री, खेल मंत्री, बीसीसीआई अध्यक्ष को हमने एक चिट्ठी लिखी है की भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिये , विदेश में टी 20 का जो वर्ल्ड कप खेला जा रहा है उसमें हमें पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए । एक तरफ पाकिस्तान हमारे लोगों की जान ले रहा है दूसरी तरफ़ हम उसके साथ क्रिकेट खेलें ये उचित नहीं है जब तक पाकिस्तान अपने घुटनों पर नहीं आ जाता तब तक उनसे हर संबंध तोड़ देना चाहिए ।
#ananddubey #jammuandkashmir #terroristattack #indiapakistanmatch