गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके के एक गांव में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मकान में फोम बनाने का काम होता था। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही सभी बुरी तरीके से आग में झुलस चुके थे। और आग में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक युवक फंस गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आस पास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई। वहीं देर रात तक किसी तरीके से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और जब मकान में दाखिल हुई तो वहां पर पांच डेड बॉडी बरामद हुई।
#ghaziabadnews #fireaccident #latestnews #fire