हमले के आराेपियों की प्रमुख मार्गों से निकाली परेड, हथियार बरामद

2024-06-12 77

मेड़ता सिटी. गत 7 जून की रात मेड़ता में तेलियों का बिचला बास में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को परेड कराकर घटनास्थल पर ले जाया गया। इस दौरान दहशत फैलाने वाले चेहरों से वाकिफ होने के लिए हर कोई घरों से निकला। भारी पुलिस बल के साथ बुधवार को आरोपियों को मौके पर ले जाकर उनके घरों से हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद किए।

Videos similaires